आतंकी मुस्लिमों की सूचना देने के लिए NIA ने जारी किया नंबर, जानिए वायरल मैसेज में किए गए दावे का क्या है सच?
वायरल मैसेज में एक ईमेल आईडी और कई नंबर भी है।
डिजिटल डेस्क,भोपाल। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज को काफी शेयर भी किया जा रहा है। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर 'सर तन से जुदा' का नारा लगाने वाले आतंकी मुस्लिमों के बारे में जानकारी देने के लिए NIA ने हॉटलाइन नंबर जारी किया है।
वायरल मैसेज में लिखा है, "NIA ने जारी किया नंबर आपकी जानकारी के अनुसार आतंकी मुसलमानों की रिपोर्ट करने के लिए एक विशेष नंबर, जो मुसलमान सर तन से जुदा का नारा लगाता दिखाई दे जाए, फेसबुक कमेंट में या ट्विटर पर कहीं भी, सीधा उसका स्क्रीनशॉट लें, लिंक कॉपी करें और इस नंबर पर कॉल करें।" वायरल मैसेज में एक ईमेल आईडी और कई नंबर भी है,जिसमें मोबाइल नंबर,फैक्स,लैंडलाइन और व्हाट्सएप नंबर भी शामिल हैं।
मैसेज के दावे का सच?
वायरल मैसेज में किए जा रहे दावों का जब हमने सच जानने का प्रयास किया तो हमने पाया कि पीईबी फैक्ट चैक ने अपने ट्वीटर अकांउंट में इस दावे की सच्चाई के बारे में स्पष्ट रुप से कहा है कि मैसेज में किया जा रहा दावा भ्रामक है। साथ ही यह भी कहा कि यहाँ दिए गए नंबर एनआईए से जुड़े हुए हैं लेकिन यह मैसेज @NIA_India द्वारा जारी नहीं किया गया है।
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 23, 2023
क्या करें
वायरल मैसेज में किए जा रहे दावे पूरी तरह से फर्जी हैं। इसलिए अगर आपके पास यह मैसेज आया है तो आप न तो इस मैसेज पर विश्वास करें न ही किसी को शेयर करें।